Posts

Showing posts from July, 2016

एस.पी के बाद टेलीविजन, दिग्गजों का जमावड़ा

Image
एस.पी के बाद टेलीविजन, दिग्गजों का जमावड़ा (राजेश राय की रिपोर्ट) ऐसा नज़ारा सभा – संगोष्ठियों में कम ही दिखाई पड़ता है जब टेलीविजन के सारे दिग्गज एक ही मंच पर आसीन हों और टेलीविजन न्यूज़ पर मंथन कर रहे हों. मौका एस.पी.सिंह स्मृति समारोह का था. मीडिया खबर डॉट कॉम द्वारा आयोजित समारोह और संगोष्ठी में आजतक के संस्थापक संपादक एस.पी.सिंह को याद करते हुए, टेलीविजन न्यूज़ इंडस्ट्री के विकास क्रम और ताजा हालात पर गंभीर चर्चा हुई. गौरतलब है कि 27 जून को सुरेन्द्र प्रताप सिंह (एस.पी.सिंह) की पुण्यतिथि थी. इसी मौके पर मीडिया खबर की तरफ से इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसमें परिचर्चा का विषय ‘एस.पी.के बाद टेलीविजन’ था. एस.पी सिंह समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. आजतक के पूर्व न्यूज़ डायरेक्टर कमर वहीद नकवी, वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव, अल्फ़ा मीडिया के सीईओ शैलेश, आजतक के चैनल प्रमुख सुप्रिय प्रसाद, ज़ी न्यूज़ की अल्का सक्सेना, एबीपी न्यूज़ के दीपक चौरसिया और आईबीएन-7 के आशुतोष ने दीप प्रज्ज्वलित किया. दीप प्रज्ज्वलन के बाद देश के जाने – माने फायनेंशियल एक्सपर्ट कवि कुमार ...