Wednesday, June 25, 2008
एक दलित पत्रकार की तलाश है...
..जो किसी मीडिया संस्थान में महत्वपूर्ण पद पर हो। आप पूछेंगे ये एक्सरसाइज क्यों? बारह साल पहले वरिष्ठ पत्रकार बी एन उनियाल ने यही जानने की कोशिश की थी। 16 नवंबर 1996 को पायोनियर में उनका चर्चित लेख इन सर्च ऑफ अ दलित जर्नलिस्ट छपा था। उस समय उन्होंने प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के एक्रिडेटेड जर्नलस्ट की पूरी लिस्ट खंगाल ली थी। प्रेस क्लब के सदस्यों की सूची भी देख ली। लेकिन वो अपने मित्र विदेशी पत्रकार को मुख्यधारा के किसी दलित पत्रकार से मिलवा नहीं पाए। उनियाल साहब के काम को पाथब्रेकिंग माना जाता है और इसकी पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Really interesting qutation and answer also. Thanks To SP SINGH who did great job in journalism and without any prejdice He anaylsis the story of journalism. It is true media is bias and give no chance to the downtrodden people to come forward and show their capability in the field of journalism. So, they choose the different path and publish weekly, forthnightly magagzine and small newspaper. The day will come when these Dalit peoples will write on the wall ' Need one Brahmin journalist' If the so called high caste journlist will keep present trend as it is.
Post a Comment