आजतक के पहले संपादक एसपी सिंह की मां का निधन


रविवार और आजतक के संपादक रहे सुरेंद्र प्रताप सिंह की मां का आज निधन हो गया। वो लगभग नब्बे साल की थी। पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के गारूलिया में मंगलवार की शाम तीन बजे उन्होने आखिरी सांस ली। आज तक और रविवार की शुरूआत करनेवाले सुरेंद्र प्रताप सिंह यानी एसपी सिंह की मां ने तीन बेटों को जन्म दिया था। सबसे बड़े बेटे नरेंद्र प्रताप सिंह गारूलिया में ही रहकर ग़ाजीपुर और कोलकाता में खेती बाड़ी और घरेलू कारोबार देखते हैं।
मंझले बेटे एसपी सिंह का देहात 27 जून 1997 को हुआ था। तीसरे बेटे सत्येंद्र प्रताप सिंह एक न्यूज़ चैनल से जुड़े हुए हैं। बलिया में जन्मी एसपी सिंह की मां की शादी जमींदार जगन्नाथ सिंह के साथ हुई थी। एसपी सिंह की मौत से ग्यारह महीने पहले जगन्नाथ सिंह की मौत हो गयी थी। इनके सबसे बड़े पौत्र चंदन प्रताप सिंह दिल्ली के टोटल टीवी के राजनीतिक संपादक हैं।

Comments

Popular posts from this blog

एस पी की याद में

Surendra Pratap Singh

एसपी सिंह के बाद की टीवी पत्रकारिता